राजगांगपुर में पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस पर पथराव
पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस पर रविवार को ओडिशा के राजगांगपुर स्टेशन के पास पत्थर फेंके गए। हालांकि, किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन ए-3 कोच का शीशा टूट गया। आरपीएफ और टिकट निरीक्षक ने मौके पर...
पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने रविवार को ओडिशा स्थित राजगांगपुर स्टेशन के पास पथराव कर दिया। भला हो कि पत्थर कोच में किसी यात्री को नहीं लगा, लेकिन दुरंतो एक्सप्रेस के ए-3 कोच का शीशा टूट गया। इससे कोच के यात्रियों में दहशत फैल गई। सूचना पाकर ट्रेन ड्यूटी टिकट निरीक्षक और आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे। यात्रियों से घटना की जानकारी लेकर चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय को यह जानकारी दी है। वहीं, टाटानगर के यात्री को दूसरी सीट उपलब्ध कराई गई। मालूम हो कि चक्रधरपुर मार्ग की ट्रेनों पर लगातार पत्थरबाजी हो रही है, लेकिन आरपीएफ ट्रेनों पर पत्थर फेंकने के आरोपियों को पकड़ने में असफल रही है। हालांकि, ट्रेनों पर पत्थरबाजी से कोई यात्री जख्मी नहीं हुआ, लेकिन पहले लोको पायलट को चोटें आई थी। बताया जाता है कि दुरंतो एक्सप्रेस पर पथराव की शिकायत यात्री ने दर्ज कराई है। इससे पूर्व टाटानगर-बरहमपुर, टाटानगर-पटना, रांची-हावड़ा और राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर कई बार पथराव हो चुका है। इसके अलावा शरारती तत्वों ने राजधानी, जनशताब्दी, इस्पात, साउथ बिहार, अहमदाबाद व गीतांजलि समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों पर पत्थरबाजी की है। आरपीएफ ने आदित्यपुर, डांगुवापोसी, चाकुलिया के पास ट्रेनों पर पत्थर फेंकने वालों को पकड़कर जेल भेजा था। जानकारी के अनुसार, ट्रेनों पर पथराव रोकने के लिए आरपीएफ बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाती है, लेकिन पत्थरबाजों की हरकत पर अंकुश नहीं लगा सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।