स्टील एक्सप्रेस और एलेप्पी चलने की उम्मीद
रेलवे बोर्ड ने कई ट्रेनों के रैक और बोगी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि निकट भविष्य में उन ट्रेनों का परिचालन किया जा...
रेलवे बोर्ड ने कई ट्रेनों के रैक और बोगी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि निकट भविष्य में उन ट्रेनों का परिचालन किया जा सके।
रेलवे बोर्ड ने हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक और एलेप्पी एक्सप्रेस के रोक को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे अधिकारियों की मानें तो दुर्गा पूजा तक परिचालन आरंभ करने पर विचार किया जा रहा है। राज्य सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही परिचालन आरंभ हो सकेगा। इससे पहले साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-दानापुर सुपर फास्ट पैसेंजर, टाटा-छपरा एक्सप्रेस के रैक को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।