बागबेड़ा में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू
बागबेड़ा की 13 बस्तियों में बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई के लिए शुक्रवार से पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो...
बागबेड़ा की 13 बस्तियों में बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पानी सप्लाई के लिए शुक्रवार से पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया। इसका शुभारंभ बागबेड़ा पोस्तूनगर से जिला पार्षद किशोर यादव ने नारियल फोड़कर किया। बागबेड़ा क्षेत्र की गाराबासा, श्याम नगर, आनंदनगर, बजरंग टेकरी, डीबी रोड, बाबाकुटी, नया बस्ती, गांधीनगर, पोस्तूनगर, रामनगर, कीताडीह ग्वालापट्टी, कीताडीह गडीवानपट्टी, संजयनगर में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। रेलवे द्वारा एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं दिए जाने के कारण इन बस्तियों में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू नहीं हो सका था। पंचायत प्रतिनिधियों के लंबे संघर्ष के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा बस्तियों में 23.4 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने के लिए पांच जुलाई 2018 को अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं 27 मार्च 2019 को अंतरिम अनुमति पत्र पेयजल स्वच्छता विभाग को दिया गया। इसके बाद पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रतिनिधियों को माला पहनाकर स्वागत किया एवं लड्डू बांटे। सभी बस्तियों में खुशी की लहर है। इस अवसर पर जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा कि गरीबों की 13 बस्तियों में पाइप लाइन बिछने का कार्य प्रारंभ होना सपना सच होने जैसा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया मायावती टुडू, गौरी टोपो, नीतनू कुदादा, वहामुनी हेम्ब्रम, पंसस झरना मिश्रा, नीरज सिंह, धर्मेंद्र चौहान, उप मुखिया सुनील गुप्ता वार्ड सदस्य भावनाथ सिंह, रीमा बाई, सुरेश निषाद, राजू सिंह, सोसो यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।