Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSSC GD Exam Admit Card Release Soon for 52 Lakh Candidates

एसएससी जीडी की परीक्षा में जिले से 10 हजार से अधिक आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जीडी परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्दी ही जारी होगा। परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 के बीच होगी। इसमें 39481 पदों के लिए चयन किया जाएगा। 52 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। एडमिट...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 25 Jan 2025 04:19 PM
share Share
Follow Us on
एसएससी जीडी की परीक्षा में जिले से 10 हजार से अधिक आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जीडी परीक्षा का एडमिट कार्ड एक-दो दिनों में जारी होगा। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि 20 जनवरी तक इसे जारी कर दिया जाएगा। इसके जारी होने पर उम्मीदवार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए चुने जाएंगे। कांस्टेबल जीडी लिखित परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा। निगेटिव मार्किंग होगी

परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के पेपर होंगे। इसमें 80 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। इस भर्ती अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में सिपाही के 39481 पदों को भरा जाएगा। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया 5 सितंबर को शुरू हुई थी और 14 अक्तूबर 2024 को समाप्त हुई थी। उसके बाद अब एडमिट कार्ड के आने का इंतजार है।

इस बार करीब 52 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा का आवेदन भरा है। जमशेदपुर से करीब 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी हैं। एडमिट कार्ड आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों और सीआरपीएफ की वेबसाइट पर जारी होंगे। इसके लिए अधिकृत वेबसाइट पर पहले एक लिंक मिलेगा, जो एडमिट कार्ड के नाम से होगा। उसपर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नम्बर और जन्मतिथि अंकित करने के बाद एडमिट कार्ड का पेज खुलेगा, जिसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकाला जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें