Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरSrinath University and NIT Jamshedpur Sign MoU for Educational Collaboration

एनआईटी जमशेदपुर व श्रीनाथ विश्वविद्यालय के बीच हुआ एमओयू

श्रीनाथ विश्वविद्यालय और एनआईटी जमशेदपुर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौते से छात्रों और शिक्षकों को प्रशिक्षण, उद्यमिता प्रकोष्ठ का विकास, और नवाचार में मदद मिलेगी। कुलपति...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 16 Sep 2024 04:20 PM
share Share

श्रीनाथ विश्वविद्यालय तथा एनआईटी जमशेदपुर के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। इस समझौता ज्ञापन पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय की ओर से डीन एडमिनिस्ट्रेशन जे. राजेश तथा आईक्यूएसी सेल के निदेशक मृत्युंजय महतो ने तथा एनआईटी जमशेदपुर की ओर से सेवानिवृत कर्नल निशिथ कुमार राय (रजिस्ट्रार) ने हस्ताक्षर किया। इस समझौता ज्ञापन के तहत दोनों शिक्षण संस्थानों के कई शैक्षिक उद्देश्यों की पूर्ति होगी। समझौता ज्ञापन पर बात करते हुए जे राजेश ने कहा कि इस समझौते से दोनों संस्थाओं के छात्रों एवं शिक्षकों को कई शैक्षणिक रूप से लाभ मिलेंगे जैसे - छात्रों एवं शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था, भावी उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमिता प्रकोष्ठ का विकास करना, संयुक्त व्यावसायिक विकास के लिए कार्य करना एवं कॉन्फ्रेंस जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करना तथा नवाचार एवं शैक्षणिक विकास में यह समझौता ज्ञापन निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होगा। साथ ही पीएचडी के छात्रों को भी इससे मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते समय श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ.एसएन सिंह एवं कई सहायक प्राध्यापक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें