मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार कार ने बिजली मिस्त्री को रौंदा, मौत
कदमा थाना क्षेत्र में मरीन ड्राइव पर एक सड़क दुर्घटना में बिजली मिस्त्री गणेश कुमार (40) को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। गणेश शास्त्रीनगर का...
कदमा थाना अंतर्गत बागे बस्ती के पास मरीन ड्राइव में हुई सड़क दुर्घटना में बिजली मिस्त्री गणेश कुमार (40) को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोग उसे एमजीएम अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वह शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 का रहने वाला था। शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार, गणेश पैदल जा रहा था कि तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मृतक के जीजा जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतक कदमा बागे बस्ती में दोस्त के यहां प्रसाद खाने गया था। वह सड़क पार कर लघुशंका करने जा रहा था कि तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया। पुलिस की जांच में जानकारी मिली है कि कार मरीन ड्राइव होते हुए मानगो की ओर जा रही थी। मृतक घर का इकलौता था। परिजनों का कहना है कि उसकी मौत के बाद घर की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। गणेश की मौत के बाद परिवार सदमे में है। वह ठेकेदार के अंदर बिजली का काम करता था। पुलिस सीसीटीवी से कार का पता लगा रही है। कुछ सुराग हाथ लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।