Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSpeeding Car Hits Tata Motors Employee in Sidgora Market - Driver Flees

सिदगोड़ा में अनियंत्रित कार की टक्कर से युवक जख्मी

बुधवार को सिदगोड़ा बाजार में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर टाटा मोटर्स कैंटीन के कर्मचारी बुधराम मनोज जख्मी हो गए। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बुधराम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 9 Jan 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on

सिदगोड़ा बाजार के पास बुधवार को तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर टाटा मोटर्स कैंटीन के कर्मचारी बुधराम मनोज जख्मी हो गए। वे बिरसानगर स्थित जोन नंबर सात के रहने वाले हैं। घटना के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। वहीं, मौके पर दर्जनों लोग एकत्रित हो गए। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बुधराम को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जख्मी के अनुसार, वह पत्नी को मायके छोड़कर घर लौट रहा था कि कार ने टक्कर मार दी। उसने बताया कि तेज गति से कार ने कई अन्य वाहनों को भी ठोकर मारी। बुधराम का बयान दर्ज कर पुलिस कार व चालक की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें