Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSpeed of trains increased at 13 stations of railway division

रेल मंडल के 13 स्टेशनों पर बढ़ी ट्रेनों की स्पीड

चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र के 141 किलोमीटर तक ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का आदेश बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से जारी हो गया। इसमें टाटानगर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 20 May 2021 04:40 PM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर, संवाददाता

चक्रधरपुर मंडल क्षेत्र के 141 किलोमीटर तक ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का आदेश बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से जारी हो गया। इसमें टाटानगर से झाड़सुगुड़ा तक के 13 स्टेशन शामिल हैं। रेलवे जोन के अनुसार टाटानगर से आदित्यपुर के बीच ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ेंगी। जबकि अन्य कई स्टेशनों पर ट्रेनों की स्पीड 125 किलोमीटर प्रतिघंटे तक किया गया है। 141 किलोमीटर दूरी की परिधि में कई जगह ट्रेनों की स्पीड 55, 70, 85 और 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड तय की गई है। टाटानगर से राउरकेला तक 130 किलोमीटर प्रतिघंटे तक स्पीड बढ़ाने का ट्रायल डेढ़ महीने पूर्व अप और डाउन लाइन में दो दिन लगातार एलएचबी कोच की ट्रेनों को दौड़ाकर किया था। ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से यात्रियों का आवागमन में कम समय लगेगा। वहीं, रेलवे की धुलाई क्षमता बढ़ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें