टाटा होकर चलेगी गढ़वा-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन
रेलवे बहाली के परीक्षार्थियों के लिए टाटानगर से गढ़वा बिलासपुर और पटना से रांची के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। बिलासपुर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 व 29 नवंबर को चलेगी और पटना से 24 व 27 नवंबर को रांची...
रेलवे बहाली के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए टाटानगर स्टेशन से होकर गढ़वा बिलासपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी। वहीं, पटना से रांची के लिए भी स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। रेलवे के अनुसार, बिलासपुर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन 25 व 29 नवंबर को खुलेगी, जो 26 व 30 नवंबर को लौटेगी। वहीं, पटना से 24 व 27 नवंबर को ट्रेन रांची के लिए खुलेगी, जो रांची से 25 और 29 को पटना के लिए रवाना होगी। बताया जाता है कि दक्षिण पूर्व रेलवे जोन अन्य मार्गों में भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चल रहा है, ताकि रेलवे की बहाली परीक्षा में विभिन्न राज्यों से शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को दिक्कत न हो। मालूम हो कि रेलवे के विभिन्न जोन में अभी 61 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू है, जिसे दिसंबर तक पूरा कराने का लक्ष्य है। रेलवे में स्टेशन मास्टर, गार्ड, तकनीशियन, सहायक लोको पायलट समेत कई पद पर बहाली के लिए परीक्षाएं आयोजित हो रहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।