टाटानगर से कटिहार स्पेशल ट्रेन को नहीं मिले यात्री
जमशेदपुर में टाटानगर-कटिहार स्पेशल ट्रेन को आवश्यक यात्री नहीं मिले। सोमवार शाम रवाना होने वाली ट्रेन के स्लीपर में 18 आरएसी हैं और थर्ड एसी तथा इकोनॉमी कोच में 300 से ज्यादा सीटें खाली हैं। रेलवे ने...
जमशेदपुर। टाटानगर-कटिहार स्पेशल ट्रेन को क्षमता के अनुरुप यात्री नहीं मिले। सोमवार शाम रवाना होने वाली ट्रेन के स्लीपर में अभी 18 आरएसी है जबकि थर्ड एसी और इकोनॉमी कोच में तीन सौ से ज्यादा सीटें खाली है। बताया जाता है कि, छठ में बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा में रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इससे कटिहार से स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर मंगलवार को टाटानगर के लिए खुलेगी। इससे पूर्व रेलवे ने टाटानगर-बक्सर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को चलाया था, जिसके स्लीपर में वेटिंग हो गया था। मालूम हो कि, बिहार से टाटानगर आने वाली आरा, बक्सर, छपरा और कटिहार की ट्रेनों में लगातार वेटिंग के कारण यात्रियों को सीट नहीं मिल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।