Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSpecial Holi Trains from Tatanagar to Bihar March 12 Departure

होली में टाटानगर से बक्सर और कटिहार के लिए 12 को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

टाटानगर से 12 मार्च को बक्सर और कटिहार के लिए 22 कोच की स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ये ट्रेनें झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए सहूलियत प्रदान करेंगी। होली के चलते अन्य स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 8 March 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
होली में टाटानगर से बक्सर और कटिहार के लिए 12 को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

होली में टाटानगर से 12 मार्च को 22 कोच की बक्सर स्पेशल ट्रेन और कटिहार स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश आया है। बक्सर की स्पेशल ट्रेन मुरी, बोकारो एवं धनबाद होकर चलेगी, ताकि झारखंड के विभिन्न स्टेशनों समेत बिहार के झाझा, मोकामा, बाढ़, लखीसराय, पटना, बिहटा व आरा के यात्रियों को सीट मिल सके। वहीं, कटिहार स्पेशल ट्रेन से बिहार के झाझा से न्यू बरौनी एवं अन्य स्टेशन के यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। इसके अलावा गोंदिया से 11 व 12 मार्च, डोंगरगढ़ से पटना के लिए 11 मार्च को होली स्पेशल ट्रेन खुलेगी। जबकि, पोडानुर से बरौनी के लिए 8 व 15 मार्च और संतरागाछी से दरभंगा के लिए 12 मार्च की शाम स्पेशल ट्रेन खुलने वाली है। हालांकि, ये चारों होली स्पेशल ट्रेनें टाटानगर नहीं आएंगी लेकिन छतीसगढ़, बंगाल व ओडिशा से झारखंड और बिहार के विभिन्न स्टेशनों से जाने वालों को सहूलियत होगी।

12 मार्च को बक्सर और कटिहार जाने वाली ट्रेनें 13 मार्च को टाटानगर के लिए खुलेंगी। इससे बिहार से झारखंड के विभिन्न शहरों में आने वालों को सहूलियत होगी। इधर, होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा के साथ बिहार के लिए टिकट बुकिंग करने का आदेश हुआ है। दरअसल, होली को लेकर बिहार मार्ग की सभी ट्रेनों (छपरा, कटिहार, पटना, आरा, बक्सर व गोड्डा) में वेटिंग है। इससे यात्रियों को किसी श्रेणी में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। टाटानगर से होली स्पेशल ट्रेन चलने से दुर्ग-आरा साउथ बिहार एवं बक्सर एक्सप्रेस से वेटिंग का बोझ कम होगा। ज्यादा यात्रियों को ट्रेन में जगह मिलेगी, क्योंकि ट्रेन में छह जनरल कोच के अलावा महिला व दिव्यांग कोच की व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार, साउथ बिहार एक्सप्रेस के स्लीपर में 13 मार्च तक नोरूम है, जबकि थर्ड एवं सेकेंड एसी में वेटिंग है। दूसरी ओर, सप्ताह में तीन-चार दिन चलने वाली छपरा थावे और कटिहार एक्सप्रेस में भी यात्रियों को टाटानगर से सीट नहीं मिल रही है। इधर, भीड़ के कारण 12 मार्च तक टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाने का आदेश है, जबकि छपरा मार्ग पर एक होली स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें