Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरSOR seeks clarification from nine ration vendors

एसओआर ने नौ राशन विक्रेताओं से मांगा स्पष्टीकरण

विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर) नवीन कुमार ने बुधवार को जिला के नौ जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं से स्पष्टीकरण मांगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 12 Feb 2021 03:50 AM
share Share

विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर) नवीन कुमार ने बुधवार को जिला के नौ जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं से स्पष्टीकरण मांगा है। यह कार्रवाई जमशेदपुर अनुभाजन क्षेत्र के पणन पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर किया गया।

जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं से कहा गया कि दिसंबर 2020 के विरुद्ध बड़ी संख्या में लाभुकों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति नहीं की गई है। वर्तमान में फरवरी 2021 रे विरुद्ध सामग्रियों की आपूर्ति की जा रही है। सभी विक्रेताओं से तीन दिनों में स्पष्ट करने का निर्देश देते हुए लाइसेंस निलंबन की चेतावनी दी गई।

जिन विक्रेताओं से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उनमें सोनारी के कागलनगर सीसी स्टोर, गोलमुरी के जेजी सीसी स्टोर, उर्मिला देवी, विजय कुमार तिवारी, राम कृपाल साहु, सुकुमार सरकार, राजकुमार सिंह, बिष्टूपुर के राकेश अग्रवाल और साकची श्याम सुंदर माहेश्वरी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें