एनआईटी में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन, 70 टीमों ने अपने विचार प्रस्तुत किए
एनआईटी जमशेदपुर ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2024 का आयोजन किया। इसमें 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और 70 से अधिक टीमों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। चयनित 50 टीमों...
शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के सहयोग से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देशन में सोमवार को एनआईटी जमशेदपुर ने छात्रों के लिए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2024 का आयोजन किया। इसमें भाग लेने के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों के 500 से अधिक छात्रों व लगभग 90 टीमों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 70 से अधिक टीमों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। हैकथॉन में प्रो. डीके यादव और डॉ. विशेष रंजन समन्वयक थे। संचालन में डॉ. मयूक सरकार, डॉ. अमित मजूमदार, डॉ. अर्जुन कुमार, डॉ. जी योगानुनेयुलु, डॉ. अनुश्री दत्ता, डॉ. रवि भूषण और डॉ. सुरवी पाल सक्रिय रहें। मूल्यांकन के लिए डॉ. गोपा भौमिक, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. बी रामचन्द्र रेड्डी, डॉ. जितेश प्रधान, डॉ. चन्द्रशेखर आज़ाद और डॉ. बसंत भौमिक के साथ-साथ समिति के अन्य सदस्य विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित थे। मूल्यांकन समिति राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन के लिए शीर्ष 50 टीमों का चयन करेगी। यह आयोजन रिसर्च एंड कंसल्टेंसी डिवीजन के सहयोग से और एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।