Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSix students of the Graduate College who have been detain will move to court.

अब कोर्ट जाएंगी इंटर में रोकी गई ग्रेजुएट कॉलेज की छह छात्राएं

एडमिट कार्ड नहीं आने पर ग्रेजुएट कॉलेज की जिन 6 छात्राओं की परीक्षा उपायुक्त के आदेश पर हुई थी, मंगलवार को उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया। मंगलवार को दूसरे पेपर में शामिल होने की अनुमति नहीं...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरWed, 14 March 2018 05:07 PM
share Share
Follow Us on
अब कोर्ट जाएंगी इंटर में रोकी गई ग्रेजुएट कॉलेज की छह छात्राएं

एडमिट कार्ड नहीं आने पर ग्रेजुएट कॉलेज की जिन 6 छात्राओं की परीक्षा उपायुक्त के आदेश पर हुई थी, मंगलवार को उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया। मंगलवार को दूसरे पेपर में शामिल होने की अनुमति नहीं मिली। इससे नराज छात्राओं ने कहा कि सभी छात्राएं मिलकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। वहीं कॉलेज प्रशासन ने तर्क दिया कि उन्हें उम्मीद थी की जैक उनके अनुरोध को मानते हुए सोमवार तक एडमिट कार्ड जारी कर देगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। छात्राओं ने किया हंगामा : परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलने की बात पर छात्राएं उग्र होकर हंगामा करने लगीं। उनका कहना था कि इसमें पूरी गलती कॉलेज प्रशासन की थी, लेकिन सजा उन्हें मिल रही है। इस दौरान कई छात्राएं अपना एक वर्ष बर्बाद होने का हवाला देकर रो भी रही थीं। उनका कहना था कि कालेज ने जानबूझकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। छात्राएं जिस वक्त परीक्षा में शामिल होने देने की मांग कर रही थी। उस समय कॉलेज परिसर में परीक्षा चल रही थी। इसे देखते हुए वहां तैनात मजिस्ट्रेट व महिला पुलिस ने छात्राओं को समझाकर बाहर किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ कॉलेज प्रशासन के साथ ही जिला प्रशासन ने भी धोखा किया है। क्योंकि अगर पूरी परीक्षा नहीं दिलानी थी तो शनिवार को क्यों परीक्षा दिलाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें