चाकुलिया के सिलिकोसिस पीड़ित मजदूर की मौत
चाकुलिया के अशोक नायक (59) की सिलिकोसिस के कारण बारीपदा अस्पताल में मौत हो गई। अन्य दो सिलिकोसिस पीड़ित, कुनाराम मुर्मू (32) और प्रभात मार्डी (41), गंभीर स्थिति में एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं। ओसाज...
चाकुलिया पीताजोड़ी गांव निवासी सिलिकोसिस पीड़ित अशोक नायक (59) की गुरुवार को ओडिशा के बारीपदा अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, सिलिकोसिस पीड़ित धालभूमगढ़ रमाशोली के कुनाराम मुर्मू (32) व कोकपाड़ा के प्रभात मार्डी (41) का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जाती है। उन्हें छाती में दर्द एवं सांस फूलने की समस्या पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओसाज इंडिया के एसके कार ने बताया कि अशोक नायक को परिजन बीमारी की इलाज के लिए बारीपदा ले गए थे, लेकिन समय से बीमारी की पहचान नहीं होने से गंभीर स्थिति में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सिलिकोसिस के कारण अबतक 39 मजदूरों की मौत हो चुकी हैं जबकि चाकुलिया और धालभूमगढ़ क्षेत्र में दो सौ से ज्यादा मजदूर पीड़ित हैं। ओसाज ने सिलिकोसिस समेत अन्य पेशागत बीमारियों से पीड़ित मरीजों की पहचान व इलाज के लिए ऑक्यूपेशनल डिजीज डिटेक्शन सेंटर एवं ओपीडी को आवश्यक बताया है। सिलिकोसिस पीड़ित की मौत से आश्रित को मुआवजा मिलना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।