जमशेदपुर से सिखों का जत्था नांदेड़ हुजूर साहिब रवाना
शहर से बुधवार को डेढ़ सौ सिखों का जत्था हुजूर साहिब के लिए रवाना हुआ। सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के नेतृत्व में जत्था सांतरागाछी नांदेड़ ट्रेन से प्रस्थान...
शहर से बुधवार को डेढ़ सौ सिखों का जत्था हुजूर साहिब के लिए रवाना हुआ। सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के नेतृत्व में जत्था सांतरागाछी नांदेड़ ट्रेन से प्रस्थान किया। जत्था में भगवान सिंह, अमरजीत सिंह अंबा, दलजीत सिंह, जसबीर सिंह पदरी, चरणजीत सिंह, सुखवंत कौर, चंचल सिंह, करमजीत कौर, बलजीत कौर, सुखदेव सिंह, कुलवंत सिंह, बलविंदर कौर, सुरिंदर सिंह, मेजो कौर, तेजिंदर कौर, बलविंदर सिंह आदि शामिल हैं। सीजीपीसी के प्रवक्ता तरणप्रीत सिंह बन्नी ने बताया कि जत्था ऐतिहासिक स्थान हुजूर साहिब समेत गुरु नानक झिरा साहिब एक दर्शन कर 21 मई को लौटेगा। तब तक सीजीपीसी का कार्यभार हरविंदर सिंह मंटू एवं नरेंद्रपाल सिंह भाटिया लंभालेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।