सीतारामपुर डैम में होगा साइबेरियन पक्षियों का संरक्षण
सीतारामपुर डैम में हर साल साइबेरियन पक्षियों का आगमन होता है, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। हालाँकि, हाल के दिनों में उनकी संख्या में कमी आई है। टाटा स्टील द्वारा संरक्षण के लिए सर्वेक्षण किया जा...
शहर के सटे सीतारामपुर डैम में साइबेरियन पक्षी हर साल पहुंचते हैं। इन साइबेरियन पक्षियों की अठखेलियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। हजारों किलोमीटर का सफर तय कर प्रवासी पक्षी सीतारामपुर डैम पहुंचते हैं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी संख्या घटती जा रही है। ऐसे में उन्हें संरक्षण देने की कवायद शुरू हो गई है। टाटा स्टील इसका सर्वे करा रही है। कोल्हान में खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में सीतारामपुर डैम को विकसित भी किया जा सकता है। फिलहाल कॉरपोरेट घराने की तरफ से सीतारामपुर डैम पर प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए सर्वे किया जा रहा है। प्रवासी पक्षियों का सर्वे होने के बाद उसे संरक्षित रखने के उपाय किए जाएंगे। सीतारामपुर डैम की प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक है। सीतारामपुर डैम पर घूमने कोल्हान के विभिन्न इलाकों से लोग आते हैं। बाहर से भी लोग आते हैं और मनोरम दृश्य का आनंद उठाते हैं। पर्यटक अपने परिवार के साथ शहर की चकाचौंध को छोड़कर प्रकृति की गोद में पहुंचते हैं और सुकून के पल बिताते हैं।
साइबेरियन पक्षियों को देखने पहुंच रहे सैलानी
सीतारामपुर डैम पहुंचे विदेशी मेहमानों की मौज-मस्ती देख पर्यटक रोमांचित होते हैं। पक्षियों का झुंड पर्यटकों के इर्द-गिर्द मंडराने लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।