Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsShri Shyam Seva Committee Organizes Five-Day Pran-Pratishtha Ceremony at Satyanarayan Marwari Temple

बिष्टूपुर में निकली बाबा श्याम की भव्य शोभा यात्रा, झूमते रहे श्रद्धालु

श्री श्याम सेवा समिति द्वारा श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर में श्याम बाबा का पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। चौथे दिन देवता पूजन, महास्नान, हवन और शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 19 Jan 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on

श्री श्याम सेवा समिति की ओर से श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर बिष्टूपुर में श्याम बाबा का पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। अनुष्ठान के चौथे दिन शनिवार सुबह देवता पूजन, महास्नान, हवन एवं अन्य अनुष्ठान हुए। शाम 4.31 बजे गाजे-बाजे के साथ श्याम प्रभु के शीश को नगर भ्रमण पर निकाला गया। इस दौरान भव्य निशान पदयात्रा मंदिर परिसर से निकली, जो बिष्टूपुर मेन रोड का भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुंची। मुख्य यजमान रेखा-मुकेश अगीवाल ने निशान की पूजा सहित अन्य अनुष्ठान किए। दिनभर मंदिर परिसर में श्याम भक्तों की भीड़ जुटी रही। श्याम प्रभु के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा। शोभा यात्रा में आगे बैंड-बाजा एवं उसके पीछे वाहन पर सजा श्रीश्याम प्रभु के शीश का दरबार शामिल था। दो घुड़सवार के साथ-बाबा बाबा श्याम और हनुमान जी के ध्वजा लिए भक्त चल रहें थे। कुल 1501 भक्त निशान लिए यात्रा में शामिल हुए, जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। वहीं, सैकड़ों लोग बिना निशान के पदयात्रा में शामिल हुए। इस दौरान महिलायएं श्याम भजनों पर झूम रहीं थीं। जय श्रीश्याम, शीश के दानी, हारे का सहारा का जयघोष पूरे मार्ग में गूंजता रहा।

खाटू से शहर पहुंचे चौहान

प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए राजस्थान के खाटू धाम से पृथ्वी सिंह चौहान (मंत्री, श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू) शनिवार को शहर पहुंचे। सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया। चौहान भी शोभायात्रा में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें