Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरShopkeeper beat brother and sister in Sakchi Bazaar

साकची बाजार में दुकानदार ने भाई-बहन को पीटा

साकची बाजार में खरीददारी करने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार ने धातकीडीह हरिजन बस्ती के रहने वाले भाई-बहन की पिटाई कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 15 March 2020 09:20 PM
share Share

साकची बाजार में खरीददारी करने को लेकर हुए विवाद के बाद दुकानदार ने धातकीडीह हरिजन बस्ती के रहने वाले भाई-बहन की पिटाई कर दी। घटना रविवार सुबह की है। हंगामा होने पर पास में खरीददारी करने पहुंचे बस्ती के अन्य युवक पहुंच गए। दुकानदार ने उनके साथ भी हाथापाई की। सूचना मिलने पर साकची पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। इस घटना में धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी सुब्रतो मुखी, उसकी बहन बबिता मुखी और पड़ोसी रौशन मुखी को चोट लगी है। इस बाबत घायलों ने साकची थाना में लिखित शिकायत की है। मारपीट की जानकारी मिलने पर मुखी समाज के मुखिया सुरेश मुखी साकची थाना पहुंचे। उन्होंने आरोपी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार मो. मुस्तफा को हिरासत में ले लिया। साकची थाना में दुकानदार ने घायल युवक व उनके परिजनों से माफी मांगी। सभी घायलों के इलाज कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें