संताली लघु फिल्म सांहेद की शूटिंग
साहिल हांसदा क्रिएशन के बैनर तले संताली लघु फिल्म ‘सांहेद (सांस) की शूटिंग हो रही है। कचरा चुनने वाले और विवाहित महिला की संघर्ष के प्रसंग से जीवन के मूल्यों को दर्शाया गया...
साहिल हांसदा क्रिएशन के बैनर तले संताली लघु फिल्म ‘सांहेद (सांस) की शूटिंग हो रही है। कचरा चुनने वाले और विवाहित महिला की संघर्ष के प्रसंग से जीवन के मूल्यों को दर्शाया गया है।
फिल्म के लेखक, निर्देशक और कैमरामैन राज मोहन सोरेन हैं, जिन्होंने ओडिशा फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट से सिनेमेटोग्राफी की पढ़ाई की है। फिल्म में जमशेदपुर के साहिल हांसदा, सोनी मुर्मू और श्रीचंद बास्के ने अभिनय किया है। सहायक कैमरामैन बापी मुर्मू करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन के स्नातकोतर के छात्र हैं। निर्देशक राज मोहन सोरेन ने बताया कि फिल्म को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए बनाया जा रहा है। फिल्म निर्माण में इस्लाम सोरेन एवं प्रवीण हांसदा सहायक हैं। शूटिंग कदमा, करनडीह, मेरिन ड्राइव, मानगो बस अड्डा, सुंदरनगर, टाटानगर और गम्हरिया रेलवे स्टेशन में की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।