Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSexual Extortion Gang Targets Jamshedpur Noodles Businessman Shailendra Kumar

सेक्सटॉर्शन के पैसे वसूलने को 16 विदेशी नंबरों का इस्तेमाल

जमशेदपुर में डिमना बस्ती के नूडल्स कारोबारी शैलेन्द्र कुमार के लापता होने की घटना में सेक्सटॉर्शन गिरोह शामिल है। अपराधियों ने उन्हें 16 विदेशी नंबरों से कॉल करके पैसे वसूलने की कोशिश की। शैलेन्द्र का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 12 May 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
सेक्सटॉर्शन के पैसे वसूलने को 16 विदेशी नंबरों का इस्तेमाल

जमशेदपुर में डिमना बस्ती के नूडल्स कारोबारी और यमी चाव कंपनी के मालिक शैलेन्द्र कुमार के लापता होने में नया मोड़ आया है। इसमें सेक्सटॉर्शन गिरोह ने उनसे पैसे वसूलने के लिए 16 विदेशी नम्बरों से कॉल की थी। ये विदेशी और वर्चुअल नंबर हैं, जो एप के जरिए मिलते हैं। इतना ही नहीं, इन अपराधियों ने शैलेन्द्र कुमार के मोबाइल पर उपलब्ध विभिन्न डिस्ट्रीब्यूटर के भी नंबर हासिल कर लिए थे और उनसे भी शैलेन्द्र के नाम पर पैसे मांगे गए थे। इसकी पुष्टि उनके बेटे आदित्य कुमार ने की। आदित्य ने बताया कि दिसंबर से लेकर जनवरी तक लगातार कॉल आती रही।

साइबर अपराधी शैलेन्द्र के मोबाइल फोन को एक तरह से हैक कर लिया गया था, इसलिए उनके पास वे नम्बर मिल गए थे, जो उनके कारोबार से जुड़े थे। परिवार के सदस्यों के भी नंबर अपराधियों ने हासिल कर लिया था। उनके पास भी वे लगातार अश्लील मैसेज भेजते रहे। शैलेंद्र कुमार अपने काम के सिलसिले में एक दिसंबर 2024 को जमशेदपुर से मुजफ्फरपुर तकादा के सिलसिले में गए थे। नगर थाना के सूतापट्टी स्थित गेस्ट हाउस में ठहरे और तीन दिसंबर की सुबह चेकआउट किया। इसके बाद उन्होंने अपना काम पूरा किया। रात करीब नौ बजे आखिरी बार अपनी पत्नी से उन्होंने बातचीत की थी। लेकिन उन्हें कुछ नहीं बताया था। परिजनों का कहना है कि जब वे जमशेदपुर में थे तो परेशान अवश्य थे। उनके खातों के बारे में जब बेटे आदित्य ने पता किया तो साइबर अपराधियों को पहले उन्होंने 3000 रुपये भेजे थे। उसके बाद कुछ अंतराल में लगातार पैसे भेजते रहे, जो करीब डेढ़ लाख रुपये है। लोन नहीं लिया था किसी से बेटे आदित्य ने बताया कि उनके डिस्ट्रीब्यूटर को साइबर अपराधियों ने फोन कर कहा कि शैलेन्द्र ने लोन लिया था, जिसे वे अदा नहीं कर रहे थे। आदित्य का कहना है कि उनके पिता ने लोन लिया ही नहीं था, उन्हें फंसाकर साइबर अपराधियों ने परेशान किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें