Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरSeven students arrested for creating ruckus in ABM College

एबीएम कॉलेज में हंगामा कर रहे सात छात्र गिरफ्तार

गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में पीजी में नामांकन को लेकर हंगामा कर रहे सात विद्यार्थियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में छोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 25 March 2021 07:10 PM
share Share

गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में पीजी में नामांकन को लेकर हंगामा कर रहे सात विद्यार्थियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में छोड़ दिया गया। कॉलेज के पूर्व छात्र नेता प्रेम प्रकाश दुबे के समर्थन में दो दिनों से कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को प्रिंसिपल कक्ष के बाहर ताला जड़ दिया गया था। उस वक्त प्रिंसिपल मुदिता चंद्रा रांची गई थीं। लिहाजा हंगाम करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि पूरे घटनाक्रम की सूचना गोलमुरी पुलिस को दे दी गई थी।

गेट बंद कर हंगामा मचाया

इधर, बुधवार को फिर विद्यार्थियों का गुट कॉलेज में घुसकर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान प्रिंसिपल कॉलेज में मौजूद थीं। विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल को कक्ष में बंद कर गेट में जड़ दिया, फिर धरना पर बैठ गए। पुलिस ने विद्यार्थियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे लोग कॉलेज से निकल जाएं। लेकिन उन्होंने पुलिस की बात नहीं मानी। इसके बाद दोपहर लगभग तीन बजे पुलिस पहुंची और प्रेम प्रकाश दुबे सहित सात छात्रों को पकड़कर थाने ले आई।

ये है विवाद का कारण

कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि एमकॉम में नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। खाली सीटों पर सात विद्यार्थियों का नामांकन हो गया है। बावजूद इसके प्रेम प्रकाश दुबे नामांकन कराने के लिए कॉलेज प्रबंधन पर दबाव बना रहे हैं। प्रेम प्रकाश दुबे ने नामांकन के लिए ना तो ऑनलाइन ना ही ऑफलाइन आवेदन जमा किया है। वे जबरन कॉलेज में नामांकन के लिए दबाव बना रहे हैं। पहले उनसे कहा गया था कि जो खाली सीट के लिए आवेदन करें। मेरिट के हिसाब से नामांकन होगा। प्रेम प्रकाश दुबे सहित अन्य 17 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिसमें मेधा सूची में प्रेम प्रकाश का 12वां नंबर था। इसीलिए शुरू के सात विद्यार्थियों का जो प्रेम प्रकाश से ज्यादा मेरिट वाले थे उनका नामांकन ले लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें