कोरोना से एक दिन में सात मौतें, 434 मिले संक्रमित
कोरोना से मंगलवार को एक डॉक्टर सहित सात लोगों की मौत हो गई। छह पूर्वी सिंहभूम जिले के मरीज थे, जबकि एक आदित्यपुर के चिकित्सक थे। वे पहले एमजीएम...
कोरोना से मंगलवार को एक डॉक्टर सहित सात लोगों की मौत हो गई। छह पूर्वी सिंहभूम जिले के मरीज थे, जबकि एक आदित्यपुर के चिकित्सक थे। वे पहले एमजीएम अस्पताल के शिशु रोग विभाग में थे। पिछले साल भी शहर के सात डॉक्टरों की मौत कोरोना से हो गयी थी। मंगलवार को कुल संक्रमित 434 मिले हैं। औसतन हर दूसरे दिन 70 संक्रमित अधिक मिल रहे हैं। मृतकों में साठ वर्ष से अधिक उम्र के तीन पुरुष, 50 से 55 वर्ष के दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। दो पुरुष और एक महिला मानगो के हैं। डिमना निवासी 66 वर्षीय पुरुष की टाटा मोटर्स में मौत हुई। सोनारी की 46 वर्षीय महिला, मानगो के 78 वर्षीय पुरुष की टीएमएच में मौत हुई।
मंगलवार को जो संक्रमित मिले, उनमें 421 शहरी इलाकों के हैं। छह में सभी मृतक जमशेदपुर शहरी इलाके के हैं। मंगलवार को 8316 लोगों की जांच की गई, जिसमें 1528 आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में 169 संक्रमित मिले हैं। इसी तरह 278 ट्रूनेट जांच में 92 पॉजिटिव और 6510 रैपिड टेस्ट में 173 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 21633 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 2084 हैं। कुल मौतें 398 तक पहुंच गई है।
मानगो में तीन मौतों के बाद सर्वाधिक संक्रमित
मानगो में सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं। कोरोना से जो मौत हुई है, उसमें छह में तीन मानगो के ही हैं। जो संक्रमित मिले, उसमें साकची से 53, सिदगोड़ा से 35, कदमा से 48, मानगो से 67, बिष्टूपुर से 12, गोलमुरी से 10, गोविंदपुर से 13, जुगसलाई से 11 और टेल्को से 30 हैं। इसके अलावा सुंदरनगर से तीन, सीतारामडेरा दो, पटमदा एक, परसूडीह एक, मुसाबनी 5, जादूगोड़ा दो, घाटशिला तीन, भुइयांडीह एक, बर्मामाइंस से 6, बहरागोड़ा 5, बागबेड़ा 9 शामिल हैं। संक्रमितों में 70 लोगों की अबतक आवासीय पहचान नहीं हो पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।