कोविड महामारी में सेवा से अहम चुनाव नहीं : मुखे
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने तमाम गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों से वर्तमान माहौल में सेवा कार्य तेज...
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने तमाम गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों से वर्तमान माहौल में सेवा कार्य तेज करने के लिए प्रेरित किया। सीजीपीसी कार्यालय के समीप मॉडर्न स्कूल में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने वाले मुखे ने कहा कि शहर के चार गुरुद्वारे मानगो, साकची, सोनारी और टिनप्लेट गुरुद्वारा में मिनी अस्पताल में ऑक्सीजन लंगर की व्यवस्था की जा रही है। जिन इलाकों में भोजन की व्यवस्था नहीं पहुंच पा रही है। वहां हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से नि:शुल्क गुरु का लंगर पहुंचाया जाएगा। मुखे ने कहा कि जबतक महामारी का प्रकोप थम नहीं जाता है। गुरुद्वारा कमेटियों के चुनाव पर रोक रहेगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण और मौत के दौर में गुरुद्वारा चुनाव कराना उचित नहीं है। यह समय चुनाव कराने का नहीं है, बल्कि कोरोना संक्रमितों की सेवा करने का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।