Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSenior Citizens Demand Restoration of Railway Reservation Discount in Jamshedpur

रेलवे रिजर्वेशन में छूट की मांग को लेकर होली के बाद वरिष्ठ नागरिक समिति करेगी आंदोलन

जमशेदपुर में वरिष्ठ नागरिक समिति ने रेलवे रिजर्वेशन में छूट बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन का निर्णय लिया है। समिति ने कहा कि कोरोना के बाद अन्य जन सुविधाएं बहाल की गईं, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 10 March 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे रिजर्वेशन में छूट की मांग को लेकर होली के बाद वरिष्ठ नागरिक समिति करेगी आंदोलन

जमशेदपुर। रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों को रिजर्वेशन में मिलने वाली वर्षों पुरानी छूट बहाल करने की मांग को लेकर सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर होली के बाद आंदोलन करेगी। समिति की गांधी घाट पर सोमवार की सुबह हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि इसके तहत टाटानगर सहित अन्य बड़े स्टेशनों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पूजन सिंह ने कहा कि कोरोना काल मे देश की विषम परिस्थिति को देखते हुए सरकार ने सारी जनसुविधाओं को बंद कर दिया था। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में मिलने वाली सुविधा भी शामिल थी। कोरोना के बाद सभी जन सुविधाओं को फिर से बहाल कर दिया गया, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे में मिलने वाली सुविधा को नहीं चालू किया गया। समिति के बार-बार आग्रह पर भी इसे चालू नहीं किया गया। कुछ सांसदों और रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के आग्रह पर भी सरकार कान में तेल डालकर बैठी है। इसलिए अब आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा है। बैठक में शिव पूजन सिंह के अलावा रमेश कुंवर, सतीश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, मुन्ना चौबे, सुशील कुमार श्रीवास्तव, कैलाश प्रसाद, जेएन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।