वरिष्ठ नागरिक समिति 30 को प्लेटफार्म पर देगी धरना
जमशेदपुर में सिंहभूम केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति 30 मार्च को रेलवे रिजर्वेशन में 40% छूट की मांग को लेकर धरना देगी। समिति के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें कहा...

जमशेदपुर। सिंहभूम केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति रेलवे के रिजर्वेशन में 40% छूट की मांग को लेकर 30 मार्च को प्लेटफार्म नंबर एक पर धरना देगी। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने इस मामले की जानकारी पूर्वी सीमाओं के सीनियर एसपी, धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी, रेलवे एसपी, रेलवे जीएम के अलावा जमशेदपुर के सांसद को पत्र के माध्यम से दे दी है। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल में रेलवे के द्वारा दी जा रही सभी प्रकार की छूट को बंद कर दिया गया था। कोरोना से उबरने के बाद सरकार ने अन्य छूट को तो चालू कर दी परंतु वरिष्ठ नागरिकों की छूट शुरू नहीं की। समिति का दावा है कि इस मामले में रेलवे की स्टैंडिंग कमेटी ने छूट लागू करने की सिफारिश की थी। इसलिए इस मामले में विरोध दर्ज कराने हेतु 30 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शहर के वरिष्ठ नागरिक शांतिपूर्ण सत्याग्रह और धरना देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।