सिख मर्यादा पर गुरमत प्रचार करेगा सेमिनार

गुरमत प्रचार सेंटर शहर के गुरुद्वारों में सिख मर्यादा और गुरु शबद विचार पर सेमिनार करेगा। सेंटर के प्रचारक गुरप्रताप सिंह एवं हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गुरुद्वारा कमेटियों से सहयोग का आग्रह किया...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरTue, 30 Oct 2018 01:33 AM
share Share

गुरमत प्रचार सेंटर शहर के गुरुद्वारों में सिख मर्यादा और गुरु शबद विचार पर सेमिनार करेगा। सेंटर के प्रचारक गुरप्रताप सिंह एवं हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गुरुद्वारा कमेटियों से सहयोग का आग्रह किया है।प्रचारक भाई गुरप्रताप सिंह एवं हरविंदर सिंह जमशेदपुरी की निगरानी में इसकी शुरुआत गुरुद्वारा साहिब स्टेशन रोड जुगसलाई से हो चुकी है। प्रधान महेंद्रपाल सिंह भाटिया, कमलजीत सिंह, हरजीत सिंह, नरेंद्रपाल सिंह भाटिया के सहयोग से प्रचारक ने संगत को अकाल तख्त साहिब की मर्यादा से रूबरू कराया। हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने शबद विचार से संगत को निहाल किया। सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने धर्म प्रचार कमेटी की बैठक में निर्देश दिया था कि सिख और अकाल तख्त मर्यादा से संगत को अवगत कराया जाए। बैठक में अकाली दल के जत्थेदार जरनैल सिंह, हरजीत सिंह, जसवंत सिंह, धर्म प्रचार कमेटी की मनप्रीत कौर और सरजामदा गुरुद्वारा के प्रधान भूपिंदर सिंह ने हिस्सा लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें