Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरSecurity Forces Deployed for Kolhan Assembly Elections 180 Central Armed Companies Assigned

कोल्हान में 180 कंपनी सशस्त्र केन्द्रीय बल की तैनाती होगी

कोल्हान प्रमंडल में विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 180 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र बलों के जवान तैनात किए जाएंगे। बैठक में चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था, अंतरराज्यीय निगरानी और संवेदनशील...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 21 Oct 2024 05:35 PM
share Share

कोल्हान प्रमंडल में विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए 180 कंपनी केन्द्रीय सशस्त्र बल के जवान तैनात किए जाएंगे। इनमें 100 कंपनी को पश्चिमी सिंहभूम, 50 कंपनी सरायकेला खरसावां और 30 कंपनी की तैनाती पूर्वी सिंहभूम जिले में की जाएगी। विधानसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के मसले पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केशरी एवं डीआईजी मनोज रतन चोथे ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय संयुक्त बैठक समाहरणालय सभागार में रविवार को की, जिसमें इसकी जानकारी दी गई। बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर आपसी समन्वय पर भी विमर्श किया गया। सीआरपीएफ के डीआईजी पूरन सिंह, पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल के अलावा ओडिशा के सुंदरगढ़, मयूरभंज, क्योंझर और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, पश्चिम मेदनीपुर व झारग्राम के डीएम, एसएसपी, एसपी के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए जबकि पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, खूंटी, सिमडेगा के डीसी व एसपी ऑनलाइन जुड़े।

व्हाट्सएप ग्रुप व वायरलेस पर सूचनाएं साझा होंगी

बैठक में चुनाव के दौरान अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला सीमा पर सुरक्षा और निगरानी के मसले पर रणनीति पर चर्चा की गई। अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, अंतरराज्यीय सीमा से असामाजिक तत्वों एवं चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब, नगदी, ड्रग्स, उपहार की वस्तुओं के अवैध परिवहन पर रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्य के सीमावर्ती थानों में व्हाट्सएप ग्रुप एवं वायरलेस के माध्यम से सतत संचार व्यवस्था के माध्यम से सूचना का आदान-प्रदान करने पर चर्चा की गई। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखने तथा त्वरित कार्रवाई को लेकर निर्देश दिए गए। वाहनों की आवश्यकता के मद्देनजर पड़ोसी राज्यों और जिला के परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय पर बल दिया गया।

आदतन अपराधियों की सूची साझा होगी

चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया। बैठक के दौरान सीमा जांच बिंदुओं तथा सीलिंग प्वाइंट के साथ आदतन अपराधियों व निगरानी बदमाशों की सूची उपलब्ध कराई। इस मौके पर सीमावर्ती राज्यों के नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सतत संपर्क बनाने व आवश्यक सूचना के आदान-प्रदान को लेकर प्रत्येक जिले में व्यवस्था बनाने की बात रखी गई। साथ ही नक्सल विरोधी अभियान, कानून व्यवस्था एवं अपराधिक गतिविधियों के ऊपर प्रभावी नियंत्रण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों के थाना एवं अनुमंडल स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया। सभी गतिविधियों की डीसी, एसएसपी एवं एसपी स्तर पर मॉनिटरिंग पर सहमति बनी, ताकि कहीं कोई कमी नहीं रह पाए।

संवदेनशील क्षेत्रों में सुरक्षा पर जोर

कोल्हान डीआईजी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बल सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात हों। हर स्तर पर बेहतर तालमेल बनाकर काम करना है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। बेहतर तालमेल के साथ निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन करना हमारी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है। जो समन्वय और सहयोग की भावना है, उसी से ही बेहतर परिणाम मिलेगा। 107 की कार्रवाई, नोटिस तामिला, वारंटों का निष्पादन, सीसीए के तहत हुई कार्रवाई को भी आपस में साझा करें, ताकि असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, एडीसी, निदेशक एनईपी, एसओआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएसपी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें