Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSecurity Enhanced at Tatanagar Railway Station After Pahalgam Terror Attack

पहलगाम हमले के बाद टाटानगर में अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रेलवे सुरक्षा बल के जवान 12 घंटे की ड्यूटी पर तैनात हैं। सभी ट्रेनों की सघन जांच और स्टेशन परिसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 27 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के बाद टाटानगर में अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्टेशन परिसर में अलर्ट जारी करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को 12-12 घंटे की ड्यूटी पर तैनात किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर टाटानगर होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। स्टेशन के विभिन्न प्रवेश और निकास द्वारों पर जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। यात्रियों के सामान की जांच के साथ-साथ प्लेटफॉर्म और वेटिंग हॉल जैसे भीड़ वाले इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। रेल एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि आतंकी हमले के बाद पूरे टाटानगर स्टेशन परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी रेल पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां रेलवे स्टेशन पर हर गतिविधि पर बारीकी से नजर बनाए हुई हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें