एसडीएम ने कदमा व बिरसानगर में देखा अतिक्रमण
धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) नीतीश कुमार सिंह ने सरकारी जमीन के अतिक्रमण की शिकायत के बाद गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कदमा के रामनगर और बिरसानगर में किये गये अतिक्रमण को खुद जाकर देखा।...
धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) नीतीश कुमार सिंह ने सरकारी जमीन के अतिक्रमण की शिकायत के बाद गुरुवार को निरीक्षण किया। उन्होंने कदमा के रामनगर और बिरसानगर में किये गये अतिक्रमण को खुद जाकर देखा। उन्होंने बताया कि रामनगर में दो प्लॉट की अवैध घेराबंदी पायी गई है। बताया जाता है कि यह घेराबंदी एक भाजपा नेता ने की है। इसकी लिखित शिकायत टाटा स्टील ने अनुमंडल पदाधिकारी से की थी। इसमें वहां पर छह एकड़ जमीन की प्लॉटिंग कर बेचने की बात कही गई है। यहां बिना कागज वाले जमीन की कीमत 6 लाख रुपये प्रति कट्ठा बतायी जाती है। दूसरी ओर, बिरसानगर में भी कई प्लॉट अतिक्रमित मिले हैं। वहां पर अतिक्रमण के कारण पीएम आवास (शहरी) योजना का काम शुरू नहीं हो पाया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि चिह्नित अतिक्रमण को समाप्त करने के लिए जरूरी औपचारिताएं पूरी की जाएंगीं। बिरसानगर और कदमा में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन के अतिक्रमण की शिकायत लंबे समय से बनी हुई है। कदमा और बिरसानगर में जमीन कब्जाने में हुई वर्चस्व की लड़ाई में कई हत्याएं हो चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।