सर्दी की छुट्टियों के बाद आज खुलेंगे निजी स्कूल, सरकारी स्कूल छह को खुलेंगे
सर्दी की छुट्टियों के बाद, शुक्रवार को शहर के अधिकांश निजी स्कूल खुलेंगे। प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू होंगी। सरकारी स्कूल 1 जनवरी से 5 जनवरी तक बंद रहेंगे और सोमवार को खुलेंगे। स्कूलों में सुबह 8 बजे...
सर्दी की छुट्टियों के बाद शुक्रवार को शहर के अधिकतर निजी स्कूल खुल जाएंगे। स्कूलों को खुलने के बाद प्री बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएंगी। वहीं, सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 1 जनवरी से 5 जनवरी तक दी गई है। इस कारण सरकारी स्कूल अब सीधे सोमवार को खुलेंगे। निजी स्कूल शुक्रवार को सर्दियों के टाइम टेबल के अनुरूप खोले जाएंगे। स्कूलों से जारी नोटिस के अनुसार, सुबह कक्षाएं 8 बजे शुरू की जाएंगी, जबकि छुट्टी दोपहर के 2 बजे दी जाएगी। विद्यार्थियों को सर्दी के मद्देनजर रखते हुए पूर्ण रूप से गर्म कपड़े पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, विद्यार्थियों को हिदायत दी गई है कि अगर किसी को सर्दी-खांसी जैसी समस्या है तो वे स्कूल न आएं। शुक्रवार को जूनियर कक्षाओं के लिए टेस्ट का भी आयोजन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों की उपस्थिति अधिक से अधिक हो। शुक्रवार को स्कूल होने के बाद शनिवार को फिर से बच्चों की छुट्टी है। इसके बाद सभी स्कूल सोमवार को खुलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।