स्फूर्ति एवं खूबसूरती का महीना है सावन . डॉ. शुक्ला मोहंती
पूर्वी सिंहभूम के सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद बीएड कालेज में आयोजित सावन महोत्सव को संबोधित करते हुए कोल्हान यूनिवर्सिटी की वीसी डॉ. शुक्ला मोहंती ने कहा कि स्फूर्ति एवं खूबसूरती का महीना है सावन।...
पूर्वी सिंहभूम के सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद बीएड कालेज में आयोजित सावन महोत्सव को संबोधित करते हुए कोल्हान यूनिवर्सिटी की वीसी डॉ. शुक्ला मोहंती ने कहा कि स्फूर्ति एवं खूबसूरती का महीना है सावन। इस महीने का इंतजार किसानों को भी रहता है ताकि वे बारिश होने पर खेतों में रोपनी कर सकें। उन्होंने कहा कि जैसे जवान देश की सीमा की रक्षा करते हैं वैसे ही शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षित बनाकर एक सजग एवं बेहतर समाज का निर्माण करता है। स्वामी विवेकानंद कालेज की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह संस्थान भविष्य के लिए विद्यार्थियों को अच्छे ढंग से शिक्षण प्रशिक्षण देने की कोशिश कर रहा है। डॉ. मोहंती ने कहा कि कालेज और विवि में पढ़ाना आसान है, जबकि स्कूली बच्चों को पढ़ाना मुश्किल, इसलिए बेहतर तरीका से प्रशिक्षण लेने की जरूरत है। इसके पूर्व वीसी के साथ-साथ कुलानुशासक डॉ. एके झा, सीवीसी डॉ. संजीव आनंद, नौ कालेजों से आए शिक्षक प्रतिनिधियों का स्वागत विवेकानंद कालेज के चेयरमैन एवं विद्यार्थियों ने गर्मजोशी से किया। स्वागत भाषण देते हुए कालेज के चेयरमैन सुब्रतो विश्वास ने वीसी की सराहनाकी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना में डॉ. मोहंती का बड़ा योगदान है। सावन महोत्सव में डॉ. एके झा, डॉ. संजीव आनंद, जेके सेटेलाइट संस्थान के सर्वेसर्वा डॉ. जामिनीकांत महतो ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।