बिष्टूपुर राम मंदिर में सत्यनारायण व्रत आज, पूजा में बैठेंगे 200 दंपत्ति
आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिष्टूपुर में रविवार को 10 बजे सत्यनारायण व्रत का आयोजन होगा। 200 जोड़े पूजा में भाग लेंगे, जिसे आंध्र प्रदेश के पंडित डी. सत्यनारायण द्वारा सम्पन्न किया जाएगा। पूजा में...
आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिष्टूपुर में रविवार सुबह 10 बजे से सत्यनारायण व्रत का आयोजन किया जाएगा। महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा और डिप्टी प्रेसिडेंट जम्मी भास्कर ने बताया कि 200 जोड़े पूजा में बैठेंगे। आंध्र प्रदेश के अन्नवरम जिले के श्री वीरा वेंकटा सत्यनारायण स्वामीवारी देवस्थानम से पंडित श्री डी. सत्यनारायण अनुष्ठान संपन्न करेंगे। पूजा के दौरान प्रयुक्त होने वाली सभी सामग्री अन्नवरम से मंगाई गई हैं। व्रत में नैवेद्य (प्रसाद) बनाने के लिए आंध्र प्रदेश से ही पंडित बुलाए गए हैं। ये पंडित अपने विशेष पाक-कौशल और परंपरागत विधियों से प्रसाद तैयार करेंगे, जिससे भक्तों को दक्षिण भारतीय स्वाद और भक्ति का अद्वितीय अनुभव मिलेगा। पूजा का प्रारंभ गणेश पूजा से किया जाएगा। इसके बाद नवग्रहों की पूजा होगी, जो धार्मिक आयोजन में एक महत्वपूर्ण तत्व हैं। पूजा के बाद मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को महाप्रसाद बांटा जाएगा। इस तरह के आयोजन से मंदिर और समुदाय में एकता और भक्ति का संदेश पहुंचेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।