Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरSaryu raised the issue of poisonous gas in Vis

सरयू ने विस में जहरीली गैस का मसला उठाया

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में विशेष सूचना के तौर पर सोनारी दोमुहानी के पास निकल रही जहरीली गैस का मसला...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 9 March 2021 06:41 PM
share Share

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को विधानसभा में विशेष सूचना के तौर पर सोनारी दोमुहानी के पास निकल रही जहरीली गैस का मसला उठाया। सरयू राय ने सोमवार को बताया कि सोनारी के मेरीन ड्राइव के किनारे जमशेदपुर अक्षेस रसायनयुक्त गीला-सूखा कचरा डंप कर रही है। विधानसभा का सत्र जैसे ही शुरू हुआ, राय ने अपनी बात कही।

विधानसभा अध्यक्ष से राय ने आग्रह किया कि वे जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा जन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के विरोध में किए जा रहे काम से सदन को अवगत कराना चाहता हूं। अनुमति मिलने के बाद उन्होंने सदन को बताया कि जमशेदपुर के सोनारी में जमशेदपुर अक्षेस ने जगह-जगह कचरा का पहाड़ खड़ा कर दिया है। इससे जगह-जगह आग लग गई है। जहां से मिथेन, कार्बन मोनोक्साइड जैसी ज़हरीली गैस निकल कर वातावरण में फैल रही है। पास की बस्ती में रहने वाले लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। सरकार कचरे का निस्तारण करे। मैदान को साफ करे और बस्तीवासियों का जीवन बीमा कराए। विधायक सरयू राय की बात सुनकर सभा अध्यक्ष ने उनकी बात पर संज्ञान लेने का निर्देश संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम को दिया। संसदीय कार्य मंत्री ने जनहित के इस विषय का संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया कि सरकार इस समस्या का शीघ्र निदान करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें