बंद रास्ता खुलवाने कदमा पहुंचे सरयू राय
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने चुनाव जीतने के तुरंत बाद कदमा के केडी फ्लैट क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और टाटा स्टील के प्रबंधन से रास्ता खोलने की मांग की। इसके...
जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय चुनाव जीतते ही एक्शन में आ ¦गए हैं। सोमवार को वे अपनी घोषणा के मुताबिक कदमा में पूर्व मंत्री के आवंटित टाटा स्टील के क्वार्टर के बगल के केडी फ्लैट एरिया पहुंचे। उन्होंने वहां के लोगों से बातचीत की। पहले तो केडी फ्लैट के रहने वाले लोगों ने कहस कि रास्ता न खुलवाएं, लेकिन वहां के आउटहाउस के रहने वाले लोगों और स्थानीय लोगों ने कहा कि यह रास्ता सालों पुराना है और इसको बंद करने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरयू राय के आने के बाद वहां टाटा स्टील के लैंड विभाग के चीफ अमित सिंह पहुंचे और बातचीत के बाद कुछ समय देने का आग्रह किया। लोग टाटा स्टील प्रबंधन से बातचीत कर बीच का रास्ता निकालेंगे। सरयू राय ने साफ कह दिया कि हर हाल में लोगों को आने-जाने का रास्ता देना होगा। कम से कम लोगों को दोपहिया जाने लायक रास्ता दिया जाए। सार्वजनिक रास्ता बंद करना गलत है। इसके बाद वे वहां से सीधे कदमा स्थित अनिल सुर पथ में पूर्णिमा बोस के तालाब की जमीन का अतिक्रमण देखने गए। वहां पूर्व मंत्री के भाई द्वारा किए गए अतिक्रमण को देखने पहुंचे। सरयू राय ने बताया कि पूर्व मंत्री के भाई ने गेट लगा दिया है और खुद के कब्जे में जमीन ले ली है। उन्होंने लोगों से कहा कि पूर्णिमा बोस को भी जमीन का उपयोग करने दें और सार्वजनिक तौर पर जमीन का इस्तेमाल करने लायक बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।