Sarhul Festival Celebration at Srinath College Sohrai Painting Contest and Tree Plantation सोहराय पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsSarhul Festival Celebration at Srinath College Sohrai Painting Contest and Tree Plantation

सोहराय पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में सरहुल पर्व के अवसर पर सोहराय पेंटिंग प्रतियोगिता और पौध रोपण का आयोजन किया गया। बीएड और डीएलएड के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को प्रकृति के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 2 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
सोहराय पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में सरहुल पर्व के अवसर पर सोहराय पेंटिंग प्रतियोगिता तथा पौध रोपण का आयोजन किया गया। जिसमें बीएड एवं डीएलएड के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह आयोजन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रभारी बीना महतो एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रभारी गणेश महतो की अगुवाई में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए गणेश महतो ने कहा कि यह पेंटिंग सरहुल पर्व के अवसर पर जनजातियों द्वारा बनाया जाता है और इस पेंटिंग की विशेषता यह है कि इसमें मात्र चार रंगों का ही प्रयोग होता है और यह चारों रंग रासायनिक नहीं बल्कि प्राकृतिक होते हैं साथ ही चित्रकारी में केवल पशु-पक्षी एवं पेड़-पौधों का ही चित्र बनता है । इस पेंटिंग को करवाने के पीछे हमारा उद्देश्य यह है कि हम अपने विद्यार्थियों को प्रकृति के नजदीक रखना चाहते हैं। साथ ही वे इस प्रतियोगिता के माध्यम से झारखंड की संस्कृति को भी समझ सकेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री सुखदेव महतो तथा प्राचार्या डॉ.भाव्या भूषण ने पौधारोपण रोपण भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।