बागबेड़ा में फायरिंग करने का आरोपी संटू गिरफ्तार
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के संजयनगर की रहने वाली सुनीता महतो के घर पर 28 नवंबर 2018 को फायरिंग करने के मामले में परसूडीह पुलिस ने बुधवार देर रात छापेमारी कर संटू महतो उर्फ बुद्धेश्वर महतो को गिरफ्तार...
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के संजयनगर की रहने वाली सुनीता महतो के घर पर 28 नवंबर 2018 को फायरिंग करने के मामले में परसूडीह पुलिस ने बुधवार देर रात छापेमारी कर संटू महतो उर्फ बुद्धेश्वर महतो को गिरफ्तार किया है। सुनीता महतो के पति का नाम मनोज महतो है और वह मन्ना महतो का साथी है। डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि रंजीत साव, अजीत और सुजीत से जुड़े लोगों को डराने के लिए सुनीता महतो के घर हवाई फायरिंग की थी। मामले में प्रदीप पात्रो और किशन घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस का कहना है कि रंजीत किसी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए अपनी गाड़ी के बजाए उन गाड़ियों का उपयोग करता था, जो जुए में हार गये हैं। इस मामले में मन्ना महतो और डब्लू मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।