कोरोना के कारण संताली फिल्म महोत्सव टला

कोरोना के राष्ट्रीय आपदा घोषित होने के बाद शहर में कई कार्यक्रम टल गए हैं। संताली फिल्म महोत्सव, महिला सम्मान समारोह, मदरसे का दीक्षांत समारोह और सरहुल उत्सव स्थगित हो गए हैं। यह कदम कोरोना वायरस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 20 March 2020 06:39 PM
share Share

कोरोना के राष्ट्रीय आपदा घोषित होने के बाद शहर में कई कार्यक्रम टल गए हैं। संताली फिल्म महोत्सव, महिला सम्मान समारोह, मदरसे का दीक्षांत समारोह और सरहुल उत्सव स्थगित हो गए हैं। यह कदम कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर सरकार और जिला प्रशासन के आदेश के आलोक में टाला गया है।

फिल्म महोत्सव था चार से

ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने बताया कि चार अप्रैल से होने वाला 11वां संताली एवं क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव सह झारखंड सिने अवॉर्ड और चौथा जनजातीय मिस इंडिया मुकाबला स्थगित कर दिया गया है। इसकी नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। राष्ट्रहित सर्वोपरि है। फिल्म महोत्सव की ज्यूरी स्क्रीनिंग चार अप्रैल से होनी थी। 8 से 10 अप्रैल तक जनजातीय मिस इंडिया स्पर्द्धा थी। 11 अप्रैल को झारखंड सिने अवार्ड समारोह में आदिवासी मिस इंडिया का फाइनल होना था।

28 को होनी थी दस्तारबंदी

जवाहरनगर रोड नंबर 11 स्थित मदरसा अनवारुल कुरान का दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है। मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना जमील अख्तर कासमी ने बताया कि 28 मार्च को होने वाला दीक्षांत समारोह अब अप्रैल में होगा।

अप्रैल में होगा महिला सम्मान

कुशवाहा संघ जमशेदपुर ने महिला दिवस समारोह स्थगित कर दिया है। संघ की उपाध्यक्ष पूनम वर्मा ने बताया 22 मार्च को होने वाला महिला दिवस समारोह अब अप्रैल में होगा।

अवंती बाई शहीदी दिवस टला

स्वतंत्रता संग्राम की महिला अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई का शुक्रवार को मनाया जानेवाला शहीदी दिवस समारोह स्थगित कर दिया गया है। झारखंड लोधी क्षत्रिय महासभा की ओर से गुरुजात संघ सोनारी में शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन होना था। महासभा के प्रवक्ता हरीश चंद्र वर्मा ने बताया क्या कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर यह कार्यक्रम स्थगित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें