Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरSantali and regional film festival will start from April 4

संताली एवं क्षेत्रीय फिल्मोत्सव चार अप्रैल से शुरू होगा

11वीं संताली एवं क्षेत्रीय फिल्मोत्सव चार अप्रैल से शुरू होगा। 11 अप्रैल को झारखंड सिने अवार्ड- 2020 के साथ समारोह का समापन होगा। 8 से 10 अप्रैल तक चौथी जनजातीय मिस इंडिया स्पर्धा होगी।ऑल इंडिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 5 March 2020 11:16 PM
share Share

11वीं संताली एवं क्षेत्रीय फिल्मोत्सव चार अप्रैल से शुरू होगा। 11 अप्रैल को झारखंड सिने अवार्ड- 2020 के साथ समारोह का समापन होगा। 8 से 10 अप्रैल तक चौथी जनजातीय मिस इंडिया स्पर्धा होगी।ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन (आइसफा) के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने मंगलवार को परिसदन में पत्रकारों को बताया कि चार अप्रैल को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में उद्घाटन समारोह होगा। गोपाल मैदान में 11 अप्रैल को झारखंड सिने अवार्ड समारोह होगा। ट्राइबल कल्चर सेंटर (टीसीसी) सोनारी में ज्यूरी स्क्रीनिंग चार अप्रैल से तथा जनजातीय मिस इंडिया स्पर्धा आठ अप्रैल से होगी। फिल्म, साहित्य और लोक कला के विकास में योगदान के लिए एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (25 हजार) तथा दो स्पेशल अवॉर्ड दिया जाएगा। प्रेसवार्ता में सुरेंद्र टुडू, दशरथ हांसदा, पितांबर हांसदा, ममतामणि हांसदा, भुवा हांसदा, गंगा रानी, बापी मुर्मू, सागेन हांसदा, दिनेश हांसदा, साहिल हांसदा उपस्थित थे। सरकार पेंशन दें : दशरथ हांसदा-संताली फिल्म के सुपरस्टार दशरथ हांसदा ने कहा कि सरकार ने बजट में कला संस्कृति के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया है। पश्चिम बंगाल सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार लोक कलाकारों के लिए पेंशन की व्यवस्था करनी चाहिए। सब्सिडी नहीं मिली : रमेश हांसदा- रमेश हांसदा ने कहा कि राज्य सरकार की तय सब्सिडी नहीं मिलने से निर्माता बेहाल हैं। प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रघुवर सरकार ने 10 क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों का मूल्यांकन किया था। हेमंत सोरेन की सरकार को अब संज्ञान लेना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें