दसवीं संताली और क्षेत्रीय फिल्म महोत्सव आठ सितंबर से
दसवीं संताली एवं क्षेत्रीय फिल्मोत्सव-2019 सह झारखंड सिने अवार्ड और तृतीय जनजातीय मिस इंडिया स्पर्धा 8 से 14 सितंबर तक होगा। ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन (आइसफा) ने शुक्रवार को परिसदन में बैठक कर...
दसवीं संताली एवं क्षेत्रीय फिल्मोत्सव-2019 सह झारखंड सिने अवार्ड और तृतीय जनजातीय मिस इंडिया स्पर्धा 8 से 14 सितंबर तक होगा। ऑल इंडिया संताली फिल्म एसोसिएशन (आइसफा) ने शुक्रवार को परिसदन में बैठक कर फिल्मोत्सव की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान किया। तैयारी समिति का भी गठन किया। आइसफा के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और मुख्यमंत्री रघुवर दास उद्घाटन और समापन समारोह के अतिथि होंगे। आठ सितंबर को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में उद्घाटन और 14 सितंबर को गोपाल मैदान में समापन समारोह होगा। समापन में झारखंड सिने अवार्ड और जनजातीय मिस इंडिया स्पर्धा का फाइनल होगा। रमेश हांसदा ने बताया कि फिल्मोत्सव में संताली और क्षेत्रीय भाषा की 12 फिल्मों की ज्यूरी स्क्रीनिंग होगी। ज्यूरी स्क्रीनिंग ट्राइबल कल्चर सेंटर (टीसीसी) सोनारी में 25 से 30 अगस्त तक होगी। जमशेदपुर स्तरीय सेमीफाइनल 12 और 13 सितंबर को टीसीसी में होगा। 18 अगस्त को कोलकाता और 25 अगस्त को भुवनेश्वर में सेमीफाइनल चक्र होगा। आइसफा के सचिव सुरेंद्र टूडू ने बताया कि जनजातीय मिस इंडिया स्पर्धा के पहले चक्र का सेमीफाइनल राउंड जामताड़ा में हो चुका है। बैठक में भुवा हांसदा, सुरेंद्र टुडू, सागेन हांसदा, धानु मुर्मू, शंकर सोरेन, गंगा रानी थापा, पीतांबर हांसदा, डगर टुडू, दशरथ हांसदा, दिनेश हांसदा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।