Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरRupa Tirkey 39 s suicide scandal solved Ramesh

रूपा तिर्की की आत्महत्या की गुत्थी सुलझे : रमेश

आदिवासी सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने आरोप लगाया कि साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की आत्महत्या या हत्या मामले को सरकार रफा-दफा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 7 May 2021 06:41 PM
share Share

जमशेदपुर, वरीय संवाददाता

आदिवासी सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रमेश हांसदा ने आरोप लगाया कि साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की आत्महत्या या हत्या मामले को सरकार रफा-दफा करना चाहती है। इस घटना की गुत्थी नहीं सुलझना हेमंत सरकार की बड़ी नाकामी है।

आदिवासी भवन करनडीह में पत्रकारों से रमेश हांसदा एवं महासचिव जयपाल मुर्मू ने संयुक्त रूप से कहा कि इस घटना में सीएम के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम भी सोशल मीडिया में बहुत आ रहा है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले में पंकज मिश्रा का नाम घसीटा गया है। रूपा तिर्की के परिवार ने जिस पर आरोप लगाया, उनकी जांच नहीं की जा रही है। इससे पहले सिदो कान्हू के वंशज की हत्या की सीबीआई जांच नहीं कराई गई। जयपाल मुर्मू ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि आदिवासी सीएम आदिवासी का दर्द नहीं समझ रहे हैं। परिषद के सदस्य आठ मई को घरों में धरना देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें