Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRSS Organizes Major Gathering in Jamshedpur with 107 Branches Represented

संघ की शाखा में लोगों को पंच प्रण से प्रेरित किया गया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जमशेदपुर महानगर में 107 बस्तियों की शाखाओं का महाकुंभ आयोजन किया। इस अवसर पर संघ के प्रांत प्रचारक गोपाल ने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और शाखा के कार्यक्रमों के माध्यम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 19 Jan 2025 03:58 PM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना से बस्तियों की शाखाओं का शाखा रविवार को जमशेदपुर महानगर में महाकुंभ के तौर पर आयोजन हुआ। इस अवसर पर महानगर के सभी 13 नगरों का प्रतिनिधित्व हुआ, जिसमें 107 बस्तियों ने अपनी - अपनी शाखा एक साथ लगाई और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शाखा के उपरांत प्रांत प्रचारक गोपाल का पाथेय सभी स्वयंसेवकों को प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने भारत के परम वैभव के ध्येय मार्ग पर चलने वाले संघ के सभी प्रयत्नों को विस्तार पूर्वक रखा। संघ की शाखा जो व्यक्ति निर्माण की अनुपम पद्धति है। उसकी प्रासंगिकता को सुंदर ढंग से चित्रित किया। संघ की शाखाओं में होने वाले कार्यक्रम जिनसे स्वयंसेवकों में सदगुणों का विकास होता है उस पर प्रकाश डाला। सभी उपस्थित लोगों को संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार तथा गुरुजी के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। संघ के शताब्दी वर्ष पर विशेष रूप से पंच प्रण जिनमें सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्व के भाव का जागरण, नागरिक कर्तव्य तथा पर्यावरण संरक्षण के विषय को विस्तार पूर्वक रखा। उन्होंने यह आग्रह किया कि हम सभी का प्रयास बस्तियों को शाखा युक्त करना जिनमें कम से कम तीन श्रेणी की शाखा विद्यार्थी, महाविद्यालयीन और व्यवसायी श्रेणी की शाखा लगे। संघ द्वारा देश हित में समाज के बंधुओं द्वारा एक अच्छा नेतृत्व करते हुए जो रचनात्मक कार्य संपन्न हुए जिसमें राम मंदिर का निर्माण, धारा 370, विवेकानंद केंद्र ऐसे और भी अनेकों उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए संघ कार्य की महत्ता को स्वयंसेवकों के बीच रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें