Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरRPF Cracks Down on Street Vendors After PM s Event at Tatanagar Station

स्टेशन चौक से आरपीएफ ने ठेला-गुमटी हटवाया

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद, टाटानगर स्टेशन के आसपास अवैध ठेले लगने लगे। आरपीएफ ने अभियान चलाकर 24 दुकानदारों को गिरफ्तार किया और रेलवे कोर्ट में पेश किया। सभी को 500 रुपये जुर्माना देकर रिहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 19 Sep 2024 08:30 PM
share Share

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम खत्म होने के बाद टाटानगर स्टेशन रोड पर गुदड़ी बाजार से खासमहल चौक तक सड़क किनारे ठेला-गुमटी लगने लगी। वहीं, स्टेशन चौक पर पुलिस टीओपी के पास भी चाय का ठेला लग गया। इसको देख आरपीएफ जवानों ने मंगलवार शाम अभियान चलाकर 24 दुकानदारों को पकड़ लिया। उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रेलवे कोर्ट में पेश कराया गया। सभी पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना देकर छूटे। दूसरी ओर, टाटानगर आरपीएफ ने बागबेड़ा पुलिस से भी मदद मांगी है, ताकि स्टेशन के आसपास कोई दुकान न लग सके। आरपीएफ ने गिरफ्तार आरोपियों को रिहा करने के दौरान भविष्य में स्टेशन रोड पर कहीं दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी है। आरपीएफ के अनुसार, अब सामान जब्त करने के साथ दुकानदार पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। मालूम हो कि वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन व प्रधानमंत्री कार्यक्रम के मद्देनजर रेलवे इंजीनियरिंग व हेल्थ विभाग ने दर्जनों दुकानों को हटाने के साथ सड़क से गंदगी साफ कराई थी, लेकिन स्टेशन चौक-कीताडीह रोड में फिर से दुकान लगने से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होने के साथ गंदगी फैलने लगी है। इसके खिलाफ रेलवे इंजीनियरिंग विभाग और आरपीएफ की कार्रवाई शुरू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें