स्टेशन से 170 बोतल कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार
चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ ने टाटानगर स्टेशन से पवन वंशकार को 170 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिरप लाकर संबलपुर पहुंचाने का काम सौंपा था। उसे इसके बदले...
चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार देर शाम टाटानगर स्टेशन से 170 बोतल कफ सिरप के साथ ओडिशा संबलपुर निवासी पवन वंशकार को गिरफ्तार किया है। टीम के एएसआई बलबीर प्रसाद ने आरपीएफ थाने में पूछताछ के बाद आरोपी को सिरप समेत जमशेदपुर ड्रग विभाग को सौंप दिया। जबकि रेल पुलिस को ड्रग विभाग ने नशीला कफ सिरप बरामद होने की जानकारी देकर केस दर्ज कराया है। आरोपी पवन वंशकार ने पूछताछ में बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे साकची से सिरप लाकर संबलपुर पहुंचाने का जिम्मा सौंपा था। इसके बदले में उसे फोन करने वाले ने रुपये देने का आश्वासन दिया था। इससे वह संबलपुर से आकर साकची में खड़ा था और एक व्यक्ति ने आकर उसे कफ सिरप की पेटी दे दी, जिसे वह ट्रेन से लेकर जाने वाला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।