Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRobbery in Bistupur 20 Lakhs Worth of Jewelry Stolen from MP Paul s Home

बिष्टूपुर में सांसद के पड़ोसी टाटा स्टीलकर्मी के घर से 20 लाख की चोरी

बिष्टूपुर के क्यू रोड पर एमपी पॉल के घर से 20 लाख की चोरी हुई। चोरों ने घर को खंगालकर जेवर और एक लाख रुपये चुरा लिए। पॉल का परिवार शादी में गया था, लौटने पर घर बिखरा मिला। पुलिस ने डॉग स्क्वायड से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 27 Dec 2024 06:07 PM
share Share
Follow Us on

शहर के पॉश इलाके में शामिल बिष्टूपुर क्यू रोड निवासी एमपी पॉल के घर से बुधवार रात 20 लाख की चोरी हो गई। उनकी एक साल पहले ही शादी हुई थी और घर में जेवर रखे हुए थे। वे टाटा स्टील के कर्मचारी हैं। चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया और एक-एक सामान को खोजकर ले गए। जेवर के डिब्बों को कचरे के ढेर में फेंक दिया। पॉल का घर बिष्टूपुर के क्यू रोड में सांसद विद्युतवरण महतो के घर के ठीक बगल में है। सांसद के घर पर विशेष रूप से गार्ड की भी तैनाती रहती है। बुधवार को पड़ोस में एक शादी थी, जहां पॉल का पूरा परिवार गया था। शाम साढ़े छह बजे परिवार शादी में गया और रात नौ बजे लौटकर आया तो घर में पूरा सामान बिखरा हुआ था। घर की दो अलमारी खुली थी और अलमारी से जेवर गायब थे। चोरों ने घर के एक-एक सामान को निकाला और जेवर व एक लाख रुपये लेकर फरार हो गए। चोर घर के अंदर पीछे की दीवार फांदकर घुसे। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों का सुराग ढूंढने की कोशिश की, लेकन कोई कामयाबी नहीं मिली। घर से करीब 500 मीटर दूर गहनों के डिब्बे मिले। चोरों ने पूरी घटना को तीन घंटे के अंदर ही अजाम दिया। घर के लोग बाहर जाने वाले हैं, इसकी जानकारी चोरों को पहले से थी। जिस तरह से चोरी की गई है, उसमें रेकी करने का पता चलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें