Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRobbery at CRPF Soldier s Home 3 Lakhs Stolen Near Barmamains Police Station

बर्मामाइंस में सीआरपीएफ जवान के घर तीन लाख की चोरी

बर्मामाइंस थाना से 50 मीटर दूर स्थित सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार तिवारी के बंगले में बड़ी चोरी हुई। मनीष 5 फरवरी को परिवार के साथ गांव गए थे। लौटने पर घर का सामान बिखरा मिला और 25 हजार रुपये नकद समेत 3...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 1 March 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
बर्मामाइंस में सीआरपीएफ जवान के घर तीन लाख की चोरी

बर्मामाइंस थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित बंगला नंबर 12बी में बदमाशों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। यह बंगला सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार तिवारी का है। मनीष 5 फरवरी को परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित अपने गांव गए थे। गुरुवार सुबह जब वे लौटे तो पाया कि घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि चोर वेंटिलेटर से अंदर घुसे और 25 हजार रुपये नकद समेत तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के संबंध में पड़ोसियों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि रात के समय दो पतले लड़कों को घूमते हुए देखा गया था। इसके बाद मनीष ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी।

मनीष ने बताया कि वे सीआरपीएफ में कार्यरत हैं और फिलहाल श्रीनगर में पोस्टेड हैं। गांव में रिश्तेदार की मौत हो गई थी, जिस कारण परिवार से सभी लोग 5 फरवरी को गांव गए हुए थे। इसबीच घर की देखभाल के लिए पड़ोसी को कहा था। सुबह जब वे लौटे तो घर का दरवाजा बाहर से बंद था पर अंदर सामान बिखरा था। मनीष के अनुसार, चोरों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें