Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsRoad Safety Awareness Campaign in Mango Bus Stand

नुक्कड़ नाटक से दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

जिला परिवहन विभाग ने मानगो बस स्टैंड में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। कलाकारों ने सड़क दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों को दर्शाया, जिससे दर्शकों में यातायात...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 18 Jan 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on

जिला परिवहन विभाग की ओर से मानगो बस स्टैंड परिसर में सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पथ पीपुल्स एसोसिएशन फॉर थिएटर के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने सड़क सुरक्षा के महत्व को प्रभावशाली और शिक्षाप्रद तरीके से प्रस्तुत किया। नाटक ने लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के दुष्परिणामों को बड़े ही संवेदनशील और प्रभावी ढंग से दर्शाया। कलाकारों ने यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं के परिणामस्वरूप व्यक्तिगत और सामूहिक हानि को गहराई से प्रस्तुत किया। यह प्रस्तुति दर्शकों के मन में गहरी छाप छोड़ने में सफल रही और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना केवल कानून का हिस्सा नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। नुक्कड़ नाटक जैसी पहल प्रभावी संप्रेषण का महत्वपूर्ण साधन है। जिला परिवहन विभाग ने घोषणा की कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस तरह के कार्यक्रम अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कार्यशालाएं और अभियान भी चलाए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें