Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsReview of MGNREGA PM Awas Yojana Progress in East Singhbhum

काम में शिथिलता पर पोटका के बीडीओ, बीपीओ व नाजिर को नोटिस

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मनरेगा, पीएम आवास योजना, और अबुआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। पोटका प्रखंड में कई किस्तों का भुगतान लंबित है। 368 लाभुकों को आवास पूर्ण करने के लिए नोटिस जारी किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 17 Dec 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मनरेगा, पीएम व अबुआ आवास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा सोमवार को समाहरणालय सभागार में की। अबुआ आवास योजना में पोटका प्रखंड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान सबसे ज्यादा लंबित पाया गया। इसके कारण पोटका के बीडीओ को कारण बताओ नोटिस किया गया। अन्य मामलों में वहां के बीपीओ और नाजिर को भी नोटिस जारी किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्वी सिंहभूम में अबुआ आवास योजना अंतर्गत आवंटित 29,934 के लक्ष्य के आलोक में अबतक केवल 23,345 लाभुकों की स्वीकृति कराई गई है। शेष 6589 लाभुकों को प्राथमिकता सूची के अनुसार, अद्यतन तिथि तक रजिस्ट्रेशन, स्वीकृति, प्रथम किस्त निर्गत नहीं करने के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अप्रसन्नता जताते हुए लक्ष्य विरूद्ध शत-प्रतिशत प्राथमिकतावार अयोग्य लाभुकों को सूची से हटाने और योग्य लाभुकों को शामिल करने का निर्देश दिया।

368 लाभुकों का आवास पूर्ण करने को नोटिस

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-2022 में स्वीकृत आवासों के विरुद्ध अद्यतन तिथि तक लंबित 368 लाभुकों का आवास पूर्ण करने हेतु लाभुकों को नोटिस निर्गत करने के लिए कहा गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना में पोटका में 38 लाभुकों में से 11 का द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान लंबित रखने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित नाजिर को शोकॉज किया गया। वित्तीय वर्ष 2016-24 में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत 2864 आवासों के विरुद्ध सभी लंबित किस्त के भुगतान का निर्देश दिया गया। पीएम जनमन योजना अंतर्गत अद्यतन तिथि तक स्वीकृति 968 आवासों के विरुद्ध लंबित किस्तों को अविलंब भुगतान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के लिए पंचायत स्तर में शत-प्रतिशत लाभुकों के सर्वेक्षण करने को कहा गया।

ज्ञान केन्द्र में प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें रखें

पंचायत राज विभाग की योजनाओं की के क्रम में सभी बीडीओ को पंचायतों में बनाए गए ज्ञान केन्द्र के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से जागरूकता लाने का निर्देश दिया गया। जिले में अबतक कुल 78 पंचायत ज्ञान केंद्र की स्थापना की गई है। उपायुक्त ने कहा कि ज्ञान केन्द्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें भी हैं, जिसका लाभ छात्र-छात्रा उठा सकते हैं। बैठक में निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, बीडीओ, बीपीओ, एई, जेई उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें