खुलासा : धतकीडीह में पत्नी की हत्या के बाद पिता-पुत्र ने की थी आत्महत्या
धतकीडीह में पहले इंदल सोनकर की पत्नी पिंकी सोनकर की हत्या की गई थी। हत्या में इंदल सोनकर अपने घरवालों के साथ शामिल था। हत्या के बाद ही जब उसके मायकेवालों ने इंदल के धतकीडीह स्थित घर में आकर हंगामा...
धतकीडीह में पहले इंदल सोनकर की पत्नी पिंकी सोनकर की हत्या की गई थी। हत्या में इंदल सोनकर अपने घरवालों के साथ शामिल था। हत्या के बाद ही जब उसके मायकेवालों ने इंदल के धतकीडीह स्थित घर में आकर हंगामा किया था तब उसने अपने बेटे नैतिक सोनकर के साथ गोविंदपुर रेलवे पटरी पर जाकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी। इंदल की पत्नी की हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। इसके बाद पिंकी की हत्या में पति इंदल (मृतक) सहित ससुर प्रेमनाथ सोनकर, सास रासो सोनकर, भसुर कुंदन सोनकर उर्फ बबलू, भाभी रानी सोनकर, चाचा केशव सोनकर, देवर राहुल सोनकर उर्फ गोलू, देवरानी मेघा सोनकर को आरोपी बनाया गया है। सभी का पता पता मकान नंबर 11 ए ब्लॉक धतकीडीह सुलेमान टाल के पास है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी में बुआ सास मीरा देवी का नाम है। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने पिंकी की हत्या की है। एफआईआर एएसआई देवशरण महतो के बयान पर दर्ज की गई है।यह थी घटना : पिंकी की मौत 4 अगस्त को टीएमएच में हुई थी। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में ससुरालवालों ने भर्ती कराया था। रक्षाबंधन मनाकर 3 अगस्त को वह अपने जुगसलाई स्थित मायके से ससुराल लौटी थी। मायके वालों का आरोप था कि उसके साथ ससुराल वालों ने मारपीट की। उसके छाती के नीचे वार किया गया था। उसके यूट्रस पर भी चोट थी, जिससे उसके शरीर में खून फैल गया था। इससे उसकी स्थिति बिगड़ी, जिसके बाद टीएमएच ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को पता चला कि पिंकी के साथ मारपीट की गई थी और उसके शरीर के कई जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं। उसी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।