को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज नामांकन परीक्षा का परिणाम अपलोड
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में 120 सीटों पर प्रवेश के लिए हुई नामांकन का परिणाम कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार तक अपलोड कर दिया...
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में 120 सीटों पर प्रवेश के लिए हुई नामांकन का परिणाम कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) की आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार तक अपलोड कर दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए केयू के प्रॉक्टर डॉ. एके झा ने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी करने की स्वीकृति कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती से मिल चुकी है। नामांकन परीक्षा देने वाले छात्र केयू की वेबासाइट पर जाकर गुरुवार से अपना परिणाम देख सकते हैं। लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र को नामांकन परीक्षा देने वाले 120 छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी करने के लिए एडमिशन कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है। शोधार्थियों की 40 लंबित फाइलें परीक्षा नियंत्रक कार्यालय भेजी गईं: कोल्हान विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों में शोधार्थियों की लंबित करीब 40 फाइलें फाइनल वाइवा के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को भेज दी गयी हैं। शोधार्थियों के शोध प्रबंध जांच के लिए अलग-अलग विशेषज्ञ के पास भेज दिये जाएंगे। इसके बाद विभागीय स्तर पर फाइनल वाइवा हो पायेगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि ने बताया कि 40 फाइलें प्राप्त हुई है। केयू वेबसाइट पर अपलोड हुई यूजी सेमेस्टर टू की मार्कशीट: कोल्हान विश्वविद्यालय यूजी सेमेस्टर-2 के मार्कशीट और बीएड थर्ड सेमेस्टर के एडमिट कार्ड डाउनलोड होने लगे हैं। डॉ. पीके पाणि ने बताया कि मार्कशीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।